रांची, 29 अक्टूबर (भाषा) झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कुल 634 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को 297 उम्मीदवारों ने 38 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए अपने दस्तावेज जमा किए। इन सीट पर 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा।
नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को होगी, जबकि उम्मीदवार एक नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार गमालियल हेम्ब्रम ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ बरहेट विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद हेम्ब्रम ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ना एक चुनौती है, लेकिन बरहेट के लोगों ने इस चुनौती को स्वीकार करने का फैसला किया है। निर्वाचन क्षेत्र के लोग अभी भी सड़क और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’’
भाषा योगेश नेत्रपाल
नेत्रपाल