राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को एंफोटेरिसिन-बी की 61,120 अतिरिक्त शीशियां आवंटित की गई: गौड़ा

राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को एंफोटेरिसिन-बी की 61,120 अतिरिक्त शीशियां आवंटित की गई: गौड़ा

राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को एंफोटेरिसिन-बी की 61,120 अतिरिक्त शीशियां आवंटित की गई: गौड़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: June 23, 2021 10:13 am IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने बुधवार को कहा कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एंफोटेरिसिन-बी की 61,120 अतिरिक्त शीशियां आवंटित की गईं।

एंफोटेरिसिन-बी का इस्तेमाल म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के इलाज में किया जाता है, यह एक ऐसा संक्रमण है जिससे नाक, आंख और कभी-कभी मस्तिष्क को क्षति पहुंचती है।

गौड़ा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लिपोजोमल एंफोटेरिसिन- बी की अतिरिक्त 61,120 शीशियां सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को आज आवंटित की गई है।’’ उन्होंने बताया कि अब तक देशभर में लगभग 7.9 लाख शीशियों का आवंटन किया जा चुका है और ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए दवा की उपलब्धता बरकरार है।

 ⁠

भाषा स्नेहा देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में