जिम में पथराव के बाद फायरिंग, 6 साल के मासूम की गई जान

जिम में पथराव के बाद फायरिंग, 6 साल के मासूम की गई जान

जिम में पथराव के बाद फायरिंग, 6 साल के मासूम की गई जान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: March 10, 2019 3:14 am IST

नई दिल्ली। दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके स्थित जिम में बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक छह साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा जिम  मालिक के फ्लैट पर किराए से रहता था। फायरिंग में जिम मालिक का भाई भी घायल है।

वारदात शनिवार रात साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। चार बदमाशों ने पहले जिम पर जमकर पथराव किया। बदमाशों ने इसके बाद कई राउंड फायरिंग भी की। फायरिंग के निशान दीवारों पर साफ देखे जा सकते हैं। जिम का सामान और शिशे वहां बिखरे पड़े हैं। इस घटना को दूसरी फ्लैट 6 साल का मासूम देख रहा था, फायरिंग में बच्चे को भी गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मासूम जिम मालिक के फ्लैट पर किराए से रहता था। इस वारदात में जिम मालिक का भाई भी घायल है। जिसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है।


लेखक के बारे में