Train Cancelled List: फिर बढ़ी रेल यात्रियों की टेंशन.. अचानक रद्द हुई वंदे भारत सहित 6 ट्रेनें, कई के रूट बदले, सफर से पहले देख लें लिस्ट

Train Cancelled List: फिर बढ़ी रेल यात्रियों की टेंशन.. अचानक रद्द हुई वंदे भारत सहित 6 ट्रेनें, कई के रूट बदले, सफर से पहले देख लें लिस्ट

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 01:28 PM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 01:28 PM IST

Train Cancelled List: देश में इन दिनों किसी न किसी वजह से लगातार ट्रेनें रद्द होती जा रही है, जिससे ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर रेल य़ात्रियों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल,  चक्रधरपुर रेल डिवीजन में विकासात्मक कार्यों के कारण वंदोभारत सहित कुछ ट्रेनें 25 से 29 सितंबर 2024 तक रद्द रहेंगी। इसके अलावा, कुछ अन्य ट्रेनों के मार्ग भी परिवर्तित किए गए हैं।

Read More: Sona Chandi ka Rate: पितृ पक्ष में भी कम होने का नाम नहीं ले रहे सोने के भाव, चांदी के फीके पड़े तेवर, जानें आज का ताजा रेट

रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची

  • गाड़ी संख्या 20871 हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन 25 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20872 राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन 25, 26, 27 और 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20891 टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन 25, 26, 27 और 28 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20892 ब्रह्मपुर-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन 25 से 29 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18119 टाटानगर-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन 27 सितंबर को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18120 जयनगर-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन 27 सितंबर को रद्द रहेगी।

Read More: Vrindavan Temple Prasad: तिरुपति के बाद यूपी के अब इस मंदिर के प्रसाद को लेकर विवाद, सपा सांसद डिंपल यादव ने खड़े किए सवाल

परिवर्तित मार्ग से चलेगी ये ट्रेनें

  • 25 से 27 सितंबर तक 18477 पुरी योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा रोड स्टेशन, इब स्टेशन होकर ऋषिकेश तक चलेगी।
  • 25 से 27 सितंबर तक 18478 योग नगरी ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इब स्टेशन, झारसुगुड़ा रोड स्टेशन होकर पुरी तक चलेगी।
  • 25 से 27 सितंबर तक 13287 दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीनी, कान्ड्रा स्टेशन होते हुए आरा तक चलेगी। ध्यान रहे साउथ बिहार एक्सप्रेस 25 से 27 सितंबर तक टाटानगर नहीं जाएगी।
  • 24 से 26 सितंबर तक 13288 आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कान्ड्रा, सीनी, स्टेशन होते हुए दुर्ग तक चलेगी। ध्यान रहे साउथ बिहार एक्सप्रेस 24 से 26 सितंबर तक टाटानगर नहीं जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp