Tirupati Temple Stampede

Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल, घटना को लेकर पीएम मोदी, शाह और राहुल गांधी ने जताया दुख

Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल, घटना को लेकर पीएम मोदी, शाह और राहुल गांधी ने जताया दुख

Edited By :  
Modified Date: January 9, 2025 / 07:26 AM IST
,
Published Date: January 9, 2025 7:18 am IST

तिरुपति: Tirupati Temple Stampede आंध्र प्रदेश के तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार रात भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए सैकड़ों लोग टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान भगदड़ मच गई। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि इस घटना में 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

Read More: Rashifal 9 January 2024 : आज इन राशियों की पलटेगी किस्मत, जातकों को होगी अपार धन की प्राप्ति, हो जाएंगे मालामाल 

Tirupati Temple Stampede जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार रात की है। दरअसल, तिरुमाला में एक खास प्रवेश द्वार है जो गर्भगृह को घेरे हुए है। इसे केवल वैकुंठ एकादशी पर खोला जाता है। आपको बता दें कि कल वैकुंठ एकादशी था। इस एकादशी पर हमेशा यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है। इसी दौरान कल वैकुंठ एकादशी पर प्रवेश द्वार के पास दर्शन टोकन वितरण दौरान भगदड़ मच गई। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।

Read More: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का Sexy video वायरल, बिकनी में बोल्ड डांस देख गदगद हुए फैंस

घटना को लेकर सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दुख जताया है। उन्होंने घटना में घायलों को दिए जा रहे उपचार के बारे में अधिकारियों से फोन पर बात की। सीएमओ के अनुसार, नायडू ने उच्च अधिकारियों को घटना स्थल पर जाकर राहत कार्य करने के आदेश दिए हैं ताकि घायलों को बेहतर उपचार मिल सके।

Read More: BJP Star Pracharak List Released: नगरीय निकाय चुनावों के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची.. मुख्यमंत्री योगी पहुंचेंगे मतदाताओं के बीच

पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा कि, “आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगदड़ से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएं। आंध्र प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।”

गृहमंत्री शाह ने भी जताया दुख

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया और तिरुपति भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। शाह ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की। अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, “तिरुपति मंदिर में भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुखी हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। तिरुपति विष्णु निवासम टिकट काउंटर पर भगदड़ की घटना से मैं बहुत स्तब्ध हूं। मैं इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान गंवाने वाले भक्तों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

राहुल गांधी ने जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़ की घटना बेहद दुखद है और उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इस कठिन समय में हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “तिरुपति में हुई भगदड़ बेहद दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस कठिन समय में हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह करता हूं।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

तिरुपति मंदिर में भगदड़ क्यों हुई?

तिरुपति मंदिर में भगदड़ वैकुंठ एकादशी के दौरान हुई जब सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन टोकन पाने के लिए भीड़ में थे। इस दौरान वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए प्रवेश द्वार के पास भगदड़ मच गई, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

तिरुपति मंदिर भगदड़ में कितने लोग घायल हुए?

तिरुपति मंदिर में हुई भगदड़ में 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तिरुपति मंदिर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों को सहायता मिल रही है?

जी हां, आंध्र प्रदेश सरकार ने घटना के बाद राहत कार्य शुरू किया है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी संवेदना व्यक्त की और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता की बात की है।

तिरुपति मंदिर भगदड़ में कितने लोगों की मौत हुई?

तिरुपति मंदिर में हुई भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई।

तिरुपति मंदिर भगदड़ के बाद अधिकारियों ने क्या कदम उठाए?

तिरुपति मंदिर भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घटना स्थल पर जाकर राहत कार्य शुरू करने और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया।
 
Flowers