New H3N2 virus: कोरोना संक्रमण का खतरा अभी खत्म हुआ भी नहीं था कि अब H3N2 वायरस (इन्फ्लूएंजा वायरस) ने देश में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। H3N2 इन्फ्लूएंजा के प्रकोप ने पूरे देश में चिंता बढ़ा दी है। इन्फ्लूएंजा के मामले ऐसे वक्त पर सामने आ रहे हैं, जब तीन साल बाद देश कोरोना महामारी से उबर रहा था। बच्चे और बुजुर्ग तेजी से इस वायरल की चपेट में आ रहे हैं।
New H3N2 virus: ताजा जानकारी के मुताबिक H3N2 वायरस से देश में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा में H3N2 वायरस से मौत की पुष्टि हुई है। सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है। हालांकि, H3N2 से मौत की वजह का पता लगाने के लिए और जांच की जरूरत है।
New H3N2 virus: उधर, कर्नाटक के हासन में एक व्यक्ति की H3N2 वायरस से मौत की पुष्टि हुई है। मृतक मरीज की पहचान एच गौड़ा के तौर पर हुई है। वे 82 साल के थे। उन्हें 24 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 1 मार्च को उनकी मौत हो गई। इसके बाद उनके सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे। 6 मार्च को आईए रिपोर्ट में H3N2 की पुष्टि हुई है।
New H3N2 virus: डॉक्टर्स के मुताबिक इन्फ्लुएंजा के अधिकतर मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण है। जैसे खांसी, गले में संक्रमण, शरीर में दर्द, नाक से पानी आना है। अभ इसे लेकर मेडिकल एक्सपर्ट्स अलर्ट मोड में आ गए हैं। वह इसके प्रकोप से निपटने के लिए दिशा-निर्देश और सुझाव दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- आखिरी मौका आज! सरकार बेच रही दुकान से सस्ता और प्योर सोना, जल्द ऐसे उठाए फायदा