Maternity Leave: मैटरनिटी लीव पर सरकार का बड़ा फैसला, अब सरोगेसी से मां बनने वाली महिलाओं को भी मिलेगी इतने दिन की छुट्टी

Maternity Leave: मैटरनिटी लीव पर सरकार का बड़ा फैसला, अब सरोगेसी से मां बनने वाली महिलाओं को भी मिलेगी इतने दिन की छुट्टी

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 08:37 PM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 08:37 PM IST

Maternity Leave: नई दिल्ली। सरोगेसी से मां बनने वाली महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सरकार ने इन महिलाओं के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया है। बता दें कि देश में मां बनने के लिए महिलाओं को कानूनन 6 महीने की मैटरनिटी लीव मिलती है। इसमें एम्प्लॉयर के लिए महिलाओं को 6 महीने का पूरा वेतन देना अनिवार्य होता है। अब मैटरनिटी लीव की यही सुविधा सेरोगेसी से मां बनने वाली महिलाओं को मिलेगी। इस नियम को 18 जून को लागू कर दिया गया है।

Read More: Gold-Silver Price 24 June: सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट! खरीदारी से पहले देख लें आज का ताजा रेट 

सरोगेट मदर को मिलेगा 180 दिन का लीव

बता दें कि सेरोगेसी से मां बनने पर मैटरनिटी लीव का फायदा अभी सरकारी महिला कर्मचारियों को ही मिलने वाला है। सरकारी विभागों में काम करने वाली ऐसी महिलाएं जो सेरोगेसी से मां बनती हैं, वह 180 दिन का मातृत्व अवकाश लेने के योग्य होंगी।

Read More: Hair Care Tips: बालों का झड़ना रोक देंगे ये पांच सीड्स, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल 

सेरोगेसी क्या है

सेरोगेसी वह प्रक्रिया है, जिसमें महिला को अपनी कोख किराये पर देनी होती है, जहां बच्चे को गर्भ में रखा जाता है। लेकिन, उस बच्चे की असली मां वहीं होती है जिसके लिए सेरोगेट मदर ने अपनी कोख किराये पर दी है। सेरोगेसी से मां बनने के मामले में जो महिला बच्चा पैदा करती है, उसे सेरोगेट मदर कहा जाता है। हालांकि, सेरोगेसी केस में मातृत्व अवकाश के लिए एक शर्त भी रखी गई है। पर्सनल मिनिस्ट्री ने नोटिफिकेशन में कहा है कि सरोगेसी के मामले में, सरोगेट मां, साथ ही दो से कम जीवित बच्चों वाली कमीशनिंग मां को 180 दिनों का मातृत्व अवकाश दिया जा सकता है। अगर दोनों में से कोई एक या दोनों सरकारी कर्मचारी हैं।

Read More: SC Dismisses Haryana Plea: हजारों युवाओं की नौकरी पर लटकी तलवार… अब नहीं मिलेगा 5 नंबर बोनस, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 

15 दिन का पितृत्व अवकाश

केंद्रीय सिविल सेवा (अवकाश) नियमावली 1972 में बदलाव करके ‘कमीशंड मदर’ को बच्चे की देखभाल के लिए 6 महीने का मातृत्व अवकाश देने का प्रावधान किया गया है। वहीं इस तरह से पिता बनने वाले पुरुष भी ‘अधिष्ठाता पिता’ (कमीशंड फादर) कहलाएंगे और वह 15 दिन का पितृत्व अवकाश ले सकेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp