World Teacher’s Day: आज तक आपको ये जरूर पता होगा कि शिक्षक दिवस तो 5 सितंबर को मनाया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि आज विश्व शिक्षक दिवस है। हर साल 5 अक्टूबर के दिन विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद शिक्षकों के विद्यार्थियों के जीवन में योगदान की सराहना करना और शिक्षकों को धन्यवाद देना है। भारत में शिक्षक दिवस 5 सितंबर के दिन मनाया जाता है और वैश्विक तौर पर 5 अक्टूबर का दिन चुना गया है। हम सभी आज जिस मुकाम पर हैं उसका बड़ा श्रेय हमारे शिक्षकों को जाता है।
ये भी पढ़ें- दशहरा से पहले रेलवे ने यात्रियों को दीया बड़ा झटका, रद्द की 200 से ज्यादा ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
World Teacher’s Day: भारत ने साल 1994 में 5 अक्टूबर को वर्ल्ड टीचर्स डे के तौर पर मनाने की घोषणा की थी जबकि भारत पहले से ये मना रहा था। दरअसल, 5 अक्टूबर 1966 को पेरिस में एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था, इस पर शिक्षकों को लेकर चर्चा की गई और कई सिफारिशों को यूनेस्को ने अपनाया। इसी दिन को याद करने के लिए साल 1994 में 5 अक्टूबर को ‘विश्व शिक्षक दिवस’ के तौर पर मनाने का फैसला लिया गया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें