दिल्ली में आपूर्ति किए जा रहे 58 प्रतिशत पानी का कोई हिसाब नहीं: भाजपा सांसद रामवीर बिधूड़ी

दिल्ली में आपूर्ति किए जा रहे 58 प्रतिशत पानी का कोई हिसाब नहीं: भाजपा सांसद रामवीर बिधूड़ी

  •  
  • Publish Date - September 3, 2024 / 07:11 PM IST,
    Updated On - September 3, 2024 / 07:11 PM IST

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) दक्षिण दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मंगलवार को दावा किया कि दिल्ली जल बोर्ड द्वारा आपूर्ति किए जा रहे 58 प्रतिशत पानी की चोरी हो रही है। उन्होंने इसी के साथ दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर ‘‘कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार’’ का आरोप लगाया।

भाजपा सांसद के आरोपों पर दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) या सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।

बिधूड़ी ने एक बयान में कहा, ‘‘एक तरफ आधे से अधिक पानी (दिल्ली जल बोर्ड द्वारा आपूर्ति किया जाने वाला) या तो चोरी हो रहा है या कुप्रबंधन के कारण बर्बाद हो रहा है। दूसरी ओर, दिल्ली के लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी की मांग 1400 एमजीडी (मिलियन गैलन प्रतिदिन) तक पहुंच गई है और जल बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, प्रतिदिन 995 एमजीडी पानी शोधित किया जा रहा है।

भाजपा सांसद ने दावा किया कि बिल केवल 421.64 एमजीडी पानी के लिए भेजे जाते हैं। उन्होंने कहा कि बाकी पानी का कोई हिसाब नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि दिल्ली जल बोर्ड का 58.28 प्रतिशत पानी हर दिन चोरी हो रहा है।’’

बिधूड़ी ने यह भी दावा किया कि दिल्ली जल बोर्ड 75,000 करोड़ रुपये के घाटे से जूझ रहा है। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार इस मामले पर एक श्वेत पत्र जारी करे।

बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में आप सरकार के सत्ता संभालने के बाद से जल बोर्ड ‘‘भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा’’ बन गया है।

उन्होंने दावा किया कि जल बोर्ड ने 2013 में 600 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था और अब घाटे में आ गया जो कि 75,000 करोड़ रुपये का है।

भाषा खारी धीरज

धीरज