नई दिल्ली। देश भर में कोरोना के मामले बेकाबू हो चुके हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,982 नए मामले सामने आए और 941 मौतें हुईं।
Read More News: दो टुकड़ों में मिला युवक का शव, सनसनीखेज वारदात से गांव में दहशत का माहौल
देश में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 26,47,664 है, जिसमें 6,76,900 सक्रिय मामले 19,19,843 डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 50,921 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
Read More News: निजी अस्पताल का कारनामा, बिना सुरक्षा इंतजाम किए भेज दिया कोरोना संक्रमित शव, अंतिम संस्कार के लिए वसूली मोटी रकम
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,982 नए मामले सामने आए और 941 मौतें हुईं।
देश में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 26,47,664 है, जिसमें 6,76,900 सक्रिय मामले 19,19,843 डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 50,921 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/igYQrfwHQI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2020
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ICMR के मुताबिक 16 अगस्त तक COVID-19 के लिए 3,00,41,400 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिसमें से 7,31,697 सैंपल का टेस्ट सिर्फ रविवार को किया गया।
Read More News: संघ प्रमुख मोहन भागवत रायपुर से नागपुर के लिए रवाना, महत्वपूर्ण मुद्दों पर बीजेपी- संघ नेताओं के साथ हुआ मंथन