भुवनेश्वर, पांच अप्रैल (भाषा) ओडिशा में 573 और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,43,268 हो गए । कोविड का यह रोजाना मामला इस साल का सर्वाधिक आंकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ये नये मामले राज्य के 30 में से 29 जिलों में सामने आये। उनमें 337 नये मरीज पृथक-वास केंद्रों से सामने आए जबकि 236 नये मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए। खुर्दा जिले में सबसे अधिक 96 नए मरीजों का पता चला जबकि सुंदरगढ़ में 80, नुआपाड़ा में 60 मामले सामने आए। राजधानी भुवनेश्वर खुर्दा जिले का ही हिस्सा है।
read more: RT-PCR और रैपिड एंटीजन के लिए प्रदेश सरकार ने तय कि…
स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक डॉ. बिजय पाणिग्रही ने बताया कि सीमावर्ती जिलो में छत्तीसगढ़ से ओड़िशा से पहुंच रहे सभी लोगों को कोविड-19 जांच करानी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी सीमावर्ती जिला प्रशासनों को इस संबंध में निर्देश दे दिया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान किसी भी मरीज की जान नहीं जाने मृतकों की संख्या 1922 बनी हुई है। ओडिशा में अब भी 3,358 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं और 3,37,935 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में रविवार को 28019 जांच करायी गयी। अबतक राज्य में 91.88 लाख से अधिक नमूनों का कोविड-19 परीक्षण किया जा चुका है।
सरकार ने घोषणा की है कि 10 जिलों–सुंदरगढ़, झारसुगुडा, संबलपुर, बारगढ़, बोलंगीर, नुआपाड़ा, कालाहांडी, नवरंगपुर, कोरापुट और मल्कानगिरी में सोमवार से रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा।