57 प्रतिशत स्कूलों में कंप्यूटर, 53 प्रतिशत में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है: शिक्षा मंत्रालय

57 प्रतिशत स्कूलों में कंप्यूटर, 53 प्रतिशत में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है: शिक्षा मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - January 2, 2025 / 12:56 AM IST,
    Updated On - January 2, 2025 / 12:56 AM IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) देश में केवल 57 प्रतिशत स्कूलों में कंप्यूटर चालू हालात में हैं, जबकि 53 प्रतिशत में ही इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के एक आंकड़े में यह जानकारी दी गई।

‘यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन (यूडीआईएसई) प्लस’ आंकड़ा एकत्र करने वाला मंच है, जिसे शिक्षा मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया है।

इसके आंकड़े में बताया गया है कि 90 प्रतिशत से अधिक स्कूल बिजली और छात्र-छात्रा के लिए अलग-अलग शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं से लैस हैं, जबकि चालू हालत में कंप्यूटर, इंटरनेट सुविधा, रेलिंग युक्त रैंप जैसी उन्नत सुविधाएं सीमित हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि केवल 57.2 प्रतिशत स्कूलों में ही कंप्यूटर चालू हालत में हैं, 53.9 प्रतिशत में ही इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है और 52.3 प्रतिशत में रेलिंग युक्त रैंप हैं।

दाखिलों में भी बदलाव देखा गया है और 2023-24 में छात्रों की कुल संख्या 37 लाख से घटकर 24.8 करोड़ हो गई है।

भाषा खारी सुरेश

सुरेश