56 inch Modi Ji Thali: पीएम के जन्मदिन पर लॉन्च होगी 56 इंच की थाली

पीएम के जन्मदिन पर लॉन्च होगी 56 इंच की थाली, जीत सकते है साढ़े 8 लाख रूपए और ट्रिप, बस करना होगा ये काम

56 inch Modi Ji Thali: पीएम के जन्मदिन पर लॉन्च होगी 56 इंच की थाली, जीत सकते है साढ़े 8 लाख और ट्रिप, बस करना होगा ये काम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: September 16, 2022 2:53 pm IST

56 inch Modi Ji Thali: नई दिल्ली। कल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस दिन को खास बनाने के लिए पार्टी कई प्रकार के कार्यक्रम तो कर ही रही है। इसके अलावा पूरे देश में पीएम के लिओ कई अलग-अलग आयोजन किए जा रहे है। जहां एक तरफ तमिलनाडु में पीएम मोदी के जन्मदिन पर जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं को सोने की अंगूठी बांटी जाएगी। तो वहीं पीएम के बर्थ डे पर एमपी को भी बड़ी सौगात मिलने जा रही है। अफ्रीका से मध्य प्रदेश आ रहे चीतों का स्वागत पीएम मोदी करेंगे। साथ ही वे अपना जन्म दिन मध्य प्रदेश में मनाने जा रहे है। इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में पीएम मोदी के प्रशंसक उनके जन्मदिन को खास बनाने की तैयारी कर रहे है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में हुए घोटाले को लेकर विपक्ष खटखटाएगा हाईकोर्ट का दरवाजा, सदन से सड़क तक जारी आंदोलन

56 आइटम वाली खाली करेंगे लॉन्च

56 inch Modi Ji Thali: मोदी के बर्थडे पर दिल्ली के एक रेस्टोरेंट मालिक भी इस दिन को खास बनाने के लिए स्पेशल ‘थाली’ लॉन्च करने जा रहे हैं। 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन पर रेस्टोरेंट में ’56 इंच मोदी जी’ नाम की स्पेशल थाली तैयार की है जो प्रधानमंत्री को समर्पित है। यह रेस्तरां राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित है जिसका नाम ARDOR 2.0 है। कनॉट प्लेस दिल्ली में स्थित ARDOR 2.0 रेस्तरां में 56 आइटम वाले बड़े आकार की थाली पेश की जाएगी, जिसमें ग्राहक के पास वेज और नॉन-वेज खाने का विकल्प होगा।

ये भी पढ़ें- गांधी परिवार से बाहर का होगा इस बार कांग्रेस अध्यक्ष? ये तीन नेता माने जा रहे हैं प्रबल दावेदार

पीएम मोदी के सम्मान में थाली लॉन्च

56 inch Modi Ji Thali: ARDOR 2.0 रेस्टोरेंट के इस अनूठे आइडिया के बारे में बात करते हुए रेस्टोरेंट के मालिक सुमित कालरा ने बताया, ‘मैं पीएम मोदी जी का बहुत सम्मान करता हूं, वह हमारे देश का गौरव हैं और हम उनके जन्मदिन पर कुछ अनोखा उपहार देना चाहते हैं, इसलिए हमने इस भव्य थाली को लॉन्च करने का फैसला किया, जिसका नाम हमने ’56 इंच मोदी जी थाली’ रखा है। हम उन्हें यह थाली उपहार में देना चाहते हैं और चाहते हैं कि वह यहां आकर खाएं। लेकिन, सुरक्षा कारणों से, हम ऐसा नहीं कर सकते, इसलिए यह उनके उन सभी प्रशंसकों के लिए है जो उनसे बहुत प्यार करते हैं। कृपया आएं और इस थाली का आनंद लें।’

ये भी पढ़ें- “शादी एक सजा है, योर ऑनर”, जानें किसने अदालत के सामने कही ये बात, हो रही चर्चा…

मिलेगा 8.5 लाख जीतने का मौका

56 inch Modi Ji Thali: विशेष थाली ग्राहकों को पुरस्कार जीतने का मौका भी देगी। जानकारी के मुताबिक इस थाली के साथ कुछ पुरस्कार रखने का फैसला किया है। यदि जोड़े (कपल) में से कोई भी 40 मिनट में इस थाली को खत्म कर देता है, तो उन्हें 8.5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही, 17-26 सितंबर के बीच जो भी रेस्टोरेंट में आते हैं और इस थाली को खाते हैं तो उनमें से भाग्यशाली विजेता या कपल के पास केदारनाथ की ट्रिप जीतने का मौका होगा क्योंकि यह पीएम मोदी जी के पसंदीदा स्थलों में से एक है।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers