नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55,079 नए मामले सामने आए और 876 मौतें हुईं।
पढ़ें- नाइट कर्फ्यू के दौरान राजधानी में पूल पार्टी में शराबखोरी, नशे में .
देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27,02,743 है जिसमें 6,73,166 सक्रिय मामले, 19,77,780 डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 51,797 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें- प्रदेश में आज 930 नए कोरोना मरीज आए सामने, 23 मरीजों की मौत, 987 सं…
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55,079 नए मामले सामने आए और 876 मौतें हुईं।
देश में अब #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27,02,743 है जिसमें 6,73,166 सक्रिय मामले, 19,77,780 डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 51,797 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/PjncJyKXhO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2020
पढ़ें- युवती से गैंगरेप के 5 आरोपी गिरफ्तार, आमाटोला के जंगल में ले जाकर किया था सामूहिक दुष्कर्म
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक (17 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,09,41,264 टेस्ट किए गए जिनमें से 8,99,864 टेस्ट सिर्फ सोमवार को किए गए।