देश में कोरोना के 5,476 नए केस.. 158 ने तोड़ा दम.. एक्टिव मरीजों की संख्या 59,442 हुई

देश में कोरोना के 5,476 नए केस.. 158 ने तोड़ा दम.. एक्टिव मरीजों की संख्या 59,442 हुई

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,476 नए मामले सामने आए, 158 और मरीजों की मौत

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : March 6, 2022/9:32 am IST

नई दिल्ली, छह मार्च (भाषा) भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,476 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,62,953 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 59,442 रह गई है।

पढ़ें- प्रतिमाओं के दूध पीने की चर्चा, मूर्ति के आगे चम्मच लिए खड़े रहे लोग.. मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 158 मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अब तक 5,15,036 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

पढ़ें- मास्टरकार्ड और वीजा ने रूस में सेवा बंद करने का किया ऐलान, यूक्रेन पर हमले के बाद लगाया प्रतिबंध

देश में पिछले 28 दिन से संक्रमण के दैनिक मामले एक लाख से कम रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में अभी 59,442 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 प्रतिशत है, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 98.65 प्रतिशत है।

पढ़ें- पुतिन की आखिरी वॉर्निंग.. यूक्रेन अब भी नहीं माना.. तो नामोनिशान मिटा देंगे

इसके मुताबिक, अब तक 4,23,88,475 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 178.83 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

पढ़ें- ‘शीना बोरा जिंदा है? बेटी की हत्या की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का दावा- जांच करने को लेकर अनिच्छुक है सीबीआई 

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को यह संख्या 90 लाख के पार चली गई थी।