असम में 1 बजे तक 53.23%, केरल 47.28%, पुडुचेरी में 53.76%, तमिलनाडु में 39%, पश्चिम बंगाल में 53.89 फीसदी वोटिंग

असम में 1 बजे तक 53.23%, केरल 47.28%, पुडुचेरी में 53.76%, तमिलनाडु में 39%, पश्चिम बंगाल में 53.89 फीसदी वोटिंग

  •  
  • Publish Date - April 6, 2021 / 08:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

असम। बंगाल और असम में मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान जारी है, जबकि केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज सभी सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

पढ़ें- 22 बरस पहले भी जवानों के लहू से लाल हो चुकी है तर्र…

दोपहर 1 बजे तक असम में 53.23, केरल में 47.28 फीसदी, पुडुचेरी में 53.76%, तमिलनाडु में 39% पश्चिम बंगाल में 53.89 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।

पढ़ें- तेज रफ्तार कार पुलिया से नीचे गिरी, एक ही परिवार के…

इससे पहले 27 मार्च को पश्चिम बंगाल में 30 सीटों और असम में 47 सीटों पर वोट डाले गए थे। इसके बाद 1 अप्रैल को बंगाल में 30 और असम में 39 सीटों पर मतदान हुए थे।

पढ़ें- हिड़मा फोन कर इलाके में आने की दे रहा था चुनौती, शह…

दक्षिण 24 परगना के फालता विधान सभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी पर पथराव किया है। इसके बाद सुरक्षा बलों ने बीजेपी उम्मीदवार को सुरक्षित वहां से बाहर निकाला।