कोरोना संक्रमित पाए गए 53 पत्रकार, नहीं मिला कोई लक्षण, सभी को किया क्वारंटाइन

कोरोना संक्रमित पाए गए 53 पत्रकार, नहीं मिला कोई लक्षण, सभी को किया क्वारंटाइन

  •  
  • Publish Date - April 20, 2020 / 12:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

मुंबई: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, हालात को देखते हुए सरकार ने तीन मई तक लॉक डाउन कर​ दिया है। इसी बीच खबर आई है कि मुंबई में 53 पत्रकारों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। कोरोना संक्रमित सभी पत्रकारों को क्वारंटाइन किया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि अधिकांश पत्रकारों में बीमारी के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए थे।

Read More: लॉकडाउन में लोगों से दुर्व्यवहार और पैसा मांगने का आरोप, एसपी ने निरीक्षक को किया निलंबित

मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के 171 फोटोग्राफर्स, वीडियो जर्नलिस्ट्स और रिपोर्टर्स की जांच की गई थी। जांच के बाद सभी पत्रकारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Read More: औद्योगिक इकाइयों को शुरु करने की परमीशन के बावजूद थमा रहा कारोबार, प्रोडक्शन की रफ्तार बढ़ने में लग सकता है समय

रविवार को 1553 नए मामले सामने आए थे। देश में कुल मामले 17,265 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 36 मौत भी दर्ज की गई है। कुछ हॉटस्पॉट्स में कोरोना की स्थिति बिगड़ रही है या बिगड़ती जा रही है। इन प्रभावी जगहों की स्थिति का ऑन द स्पॉट आंकलन करने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत गृह मंत्रालय ने 6 इंटर मिनीस्टीरियल सेंट्रल टीमों का गठन किया है।

Read More: कोरोना के कारण अब 3 मई तक बंद रहेगा हाईकोर्ट, अर्जेंट मामलों की सुनवाई होगी वीडियो कांफ्रेसिंग से