नई दिल्ली: दो दिन पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एमपीसी बैठक के नतीजों का ऐलान किया। लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसी बीच आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने साफ कर दिया है कि रिजर्व बैंक की चलन में मौजूद 500 रुपये के नोटों को वापस लेने की कोई योजना नहीं है। (500 Rs ke Note Wapas Legi Modi Sarkar) उन्होंने इस तरह की अटकलों पर भरोसा नहीं करने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने उन बातों को भी सिरे से खारिज कर दिया है कि देश में एक बार फिर से 1,000 रुपये का नोट देखने को मिलेगा।
CG: चुनाव आयोग की तैयारियां तेज, प्रदेशभर के अधिकारियों को दिया जायेगा महीनेभर तक प्रशिक्षण
इस देश में निकाली गई पूर्व PM इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी, भारत सरकार ने जताया कड़ा एतराज
उन्होंने कहा कि 2000 नोटों को सर्कुलेशन से बाहर किए जाने के फैसले के बाद से अब तक करीब 50 फीसदी गुलाबी नोट वापस आ चुके हैं। 19 मई को जब इन नोटों को बंद करने का ऐलान किया गया था, (500 Rs ke Note Wapas Legi Modi Sarkar) तब देश में कुल 3।62 लाख करोड़ की के 2000 रुपये के नोट थे, ये आकंड़ा 31 मार्च 2023 तक का था। अब इनमें से 1।80 लाख करोड़ रुपये के नोट देश के तमाम बैंकों में वापस आ चुके हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान : महिला ने बेटी को कुएं में फेंकने के…
7 hours ago