‘DSP के कहने पर 500 किसानों ने मिलकर मुझे पीटा’ भाजपा नेता ने लगाया गंभीर आरोप

'DSP के कहने पर 500 किसानों ने मिलकर मुझे पीटा' भाजपा नेता ने लगाया गंभीर आरोप

  •  
  • Publish Date - July 11, 2021 / 04:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

राजपुरा: अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर भाजपा नेताओं पर हमला करने का आरोप लगा है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि किसानों ने पुलिस के इशारे पर उनके नेताओं पर हमला किया है। जिन नेताओं पर हमला किया गया है उसमें पंजाब बीजेपी नेता भूपेश अग्रवाल सहित पार्टी के कई नेता शामिल हैं।

Read More: खेत में रोपा लगाने गईं महिलाएं आई करंट की चपेट में, खेत में चारों ओर लगे कटीले तारों में फैला था करंट

बीजेपी नेता भूपेश अग्रवाल ने कहा कि डीएसपी तिवाना के कहने पर 500 किसानों ने मिलकर मुझे पीटा है। तिवाना ने जानबूझकर गलत तरफ भेजा दिया था। मेरे साथ कोई पुलिस बल नहीं था, मेरी जान को खतरा है। मैंने कई बार एसएसपी को फोन किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। डीएसपी ने हमारी बात पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया।

Read More: Solar flares today 2021: धरती से टकरा सकता है सूरज से निकलने वाला तूफान, बढ़ रहा 1.6 लाख किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से

वहीं, बीजेपी नेता के आरोपों को डीएसपी तिवाना ने झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि 100 पुलिस जवान और दो एसएचओ वहां तैनात थे। उन्होंने कहा कि किसानों का प्रदर्शन बाहर चल रहा था और बीजेपी नेताओं का कार्यक्रम अंदर था। उन्हें सुरक्षित बाहर लाया गया और अपने वाहन से चले गए। हो सकता है कि उन्हें बाद में घेर लिया गया हो। हमारे सामने कुछ नहीं हुआ। 

Read More: शराब दुकान के कर्मचारियों ने तीन ग्राहकों को बेरहमी से पीटा, ओवर रेट पर शराब बेचने का किया था विरोध