बच्चा चोर के संदेह में ग्रामीणों ने पांच लोगों को उतारा मौत के घाट

बच्चा चोर के संदेह में ग्रामीणों ने पांच लोगों को उतारा मौत के घाट

बच्चा चोर के संदेह में ग्रामीणों ने पांच लोगों  को उतारा मौत के घाट
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: July 2, 2018 5:19 am IST

महाराष्ट्र।  धुले जिले में बच्चा चोरी के संदेह में 5 लोगों को इस कद्र पीटा गया की उनकी मौके पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है की घटना के बाद पुलिस को जानकारी हुई जिसके चलते पूरे गांव में दंगे जैसी स्थिति कायम हो गयी है। 

ये भी पढ़ें –परमात्मा में लीन होने बुराड़ी परिवार के 11 लोगों ने एक साथ लगाई थी फांसी

इस घटना के बाद पुलिस ने  15 लोगों को हिरासत में ले लिया है।पुलिस अधिकारी का कहना है कि धुले जिला आदिवासी इलाका है इसलिए यहाँ के लोगो को पांच नए चेहरे दिखे जिसके चलते उन्हें लगा की ये लोग बच्चा चोर है।

 ⁠

 

इसी गलतफहमी के चलते पूरे गांव वाले एक जुट हो कर पहले मृतक पांच लोगो को डंडे और पत्थर से मारते रहे। अधमरा करने के बाद वे उन्हें कमरे में बंद कर दिए और उस जगह भी उन्हें अधाधुंध मारते रहे जिसके चलते उन पांचो की मौके पर ही मौत हो गई। 

 

ये भी पढ़ें –जनता का मौन कैंडल मार्च ,बलात्कारी को फांसी की मांग

 

ज्ञात हो की इन  पांच अज्ञात लोगों को पीटने वाला एक वीडियो भी वायरल हुआ है. धुले जिले से सटे नन्दूरबार जिले के मसावद तहसील में पिछले हफ्ते ऐसी ही एक घटना हुई थी. जब एक कार में आए कुछ लोगों को गांववालों ने बच्चे चुराने वाली टोली समझकर पहले तो जमकर पिटाई की और उसके बाद उनकी कार को आग के हवाले कर दिया था। 

वेब डेस्क IBC24

 

 

 


लेखक के बारे में