5 people died, 41 people injured in road accident in nashik

Maharashtra Accident News : 5 लोगों की मौत, 41 लोग घायल, 9 हालत गंभीर, बस और ट्रक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत

Maharashtra Accident News : नाशिक में मुंबई-आगरा हाईवे पर राज्य परिवहन की बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई

Edited By :  
Modified Date: May 1, 2024 / 08:22 AM IST
,
Published Date: May 1, 2024 8:22 am IST

नाशिक : Maharashtra Accident News : देश भर में आए दिन कई बड़े सड़क हादसे होते हैं और इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। लगातार सामने आ रही सड़क हादसों की खबर के बीच एक और बड़े सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आई है। इस खबर के अनुसार महाराष्ट्र के नाशिक में मुंबई-आगरा हाईवे पर राज्य परिवहन की बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए। घायलों में 9 लोगों की हालत गंभीर है। मृतकों में दो वरिष्ठ नागरिक, एक 14 वर्षीय लड़का और बस कंडक्टर सहित दो पुरुष शामिल हैं। हादसा चांदवड शहर के बाहरी इलाके में हुआ।

यह भी पढ़ें : High Court Recruitment: 8वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, हाईकोर्ट के विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन 

ओवरटेक करने के समय हुआ हादसा

Maharashtra Accident News :  महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस जलगांव जिले के भुसावल से नाशिक शहर जा रही थी। यह हादसा तब हुआ जब बस ड्राइवर ने हाईवे पर एक मालवाहक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। चांदवड थाने के पुलिस इंस्पेक्टर कैलाश वाघ ने बताया कि, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का सामने से बाएं तरफ का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण बस में सवार कई यात्री फंस गए थे। स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को मदद के लिए बुलाया गया।

यह भी पढ़ें : Ambikapur News : 70 वर्षीय बुजुर्ग ने किया नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

9 लोगों की हालत गंभीर

Maharashtra Accident News :  तत्काल इलाज के लिए घायल यात्रियों को चांदवाड सरकारी अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में पहुंचाया गया, जहां नौ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि मृतकों की पहचान ठाणे के भिवंडी शहर की खालिदा गुलाम हुसैन, नाशिक के बड़ेराम सोनू अहिरे, सुरेश तुकाराम सावंत, जलगांव निवासी साहिल और संजय देवरे के रूप में हुई है। मुंबई में एमएसआरटीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने 17 घायल यात्रियों को 15 हजार रुपये का तत्काल अनुग्रह भुगतान दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers