5 और देशों ने दी भारत के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को मान्यता, ऑस्ट्रेलिया के साथ कर सकेंगे इन 35 देशों की यात्रा

5 more countries recognized India's vaccination certificate

  •  
  • Publish Date - November 2, 2021 / 09:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को पांच और देशों ने मान्यता दे दी है। इन देशों नें एस्टोनिया, किर्गिस्तान, फिलिस्तीन, मॉरीशस और मंगोलिया शामिल हैं। ये जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करके दी। इसके साथ ही अब 35 देशों की यात्रा आसान हो गई है।

पढ़ें- रायपुर में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 42 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि पांच और देश भारत के टीकाकरण प्रमाण पत्र को मान्यता दे दी है। जिसमें एस्टोनिया, किर्गिस्तान, फिलिस्तीन राज्य, मॉरीशस और मंगोलिया शामिल हैं। इन देशों में भारत में वैक्सीनेशन के बाद यात्रा कर सकेंगे।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज बारिश के आसार, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट 

वहीं, आस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को मान्यता दे दी है। भारत में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ’फेरेल एओ ने इसकी जानकारी दी है।

पढ़ें- वसूली केस में बड़ा एक्शन, महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार

उनके मुताबिक, आस्ट्रेलियाई सरकार ने यात्रियों के टीकाकरण स्टेटस के उद्देश्य से भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मान्यता दे दी है। इसका मतलब हुआ कि अब कोई भी यात्री जिसने कोवैक्सीन की डोज ली तो वह ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर सकता है।

पढ़ें- धनतेरस के दिन आज बन रहे इस खास योग में करें खरीददारी.. मिलेंगे तिगुने लाभ, देखिए शुभ मुहूर्त

बता दें कि आस्ट्रेलिया और पांच अन्य देशों के अलावा दुनिया के 30 से अधिक देशों से भारत के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को मान्यता दी है। इन देशों में जर्मनी, फ्रांस, नेपाल, बेलारूस, आर्मेनिया, लेबनान, यूक्रेन, बेल्जियम, हंगरी और सर्बिया शामिल हैं।