विधायकों से संपर्क टूटा तो बढ़ी कांग्रेस की टेंशन, मुकुल वासनिक को भेजा गोवा

विधायकों से संपर्क टूटा तो बढ़ी कांग्रेस की टेंशन! 5 MLA of Goa Congress Underground, Party Sent Mukul Wasnik

  •  
  • Publish Date - July 11, 2022 / 11:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली: Congress MLA Underground गोवा में कांग्रेस के 11 में से पांच विधायकों से संपर्क नहीं हो पाने के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक से राज्य में ‘‘ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखने’’ के लिए रविवार को गोवा जाने को कहा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने रविवार देर रात ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने सांसद मुकुल वासनिक को गोवा में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए वहां जाने को कहा है।’’

Read More: हलक में आ गई जान….जब हवा में ही अटक गया रोप वे, भाजपा विधायक सहित 40 श्रद्धालु फंसे रहे घंटे भर

Congress MLA Underground इस बीच, गोवा में कांग्रेस के कुछ विधायकों के सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों के बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि यह लोकतंत्र नहीं है, बल्कि भाजपा का ‘‘धन तंत्र’’ है। उन्होंने आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर सोलापुर जिले के पंढरपुर में भगवान विट्ठल की पूजा करने के बाद पुणे में पत्रकारों से यह कहा।

Read More: जाको राखे साइयां मार सके ना कोय…ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा यात्री…वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल 

कांग्रेस के 11 विधायकों में से कुछ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि इस बात की जांच करने की जरूरत है कि इनमें से कितने विधायक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग की जांच का सामना कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘यदि आप इसके बारे में जानते हैं, तो आपको पता चल जाएगा कि यह लोकतंत्र नहीं है, बल्कि यह भाजपा का धनतंत्र है।’’

Read More: भारी बवाल के बाद 13 जुलाई को इस देश के राष्ट्रपति अपने पद से देंगे इस्तीफा, प्रधानमंत्री को दी जानकारी

गोवा में विपक्षी दल कांग्रेस ने रविवार को बताया कि राज्य में उसके 11 में से पांच विधायकों से ‘‘संपर्क नहीं हो पा रहा है’’ और उसने अपने दो विधायकों माइकल लोबो और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर पार्टी के खिलाफ ‘‘साजिश’’ रचने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने लोबो को गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) के पद से हटा दिया है। राज्य विधानसभा सत्र की पूर्व संध्या पर यह घोषणा करते हुए, कांग्रेस के गोवा डेस्क प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा कि लोबो और कामत के अलावा, पार्टी के तीन अन्य विधायकों से ‘‘संपर्क नहीं हो पा रहा है।’’

Read More: दर दर की ठोकर खाकर परिवार तलाशता रहा एम्बुलेंस, 2 साल के मासूम भाई की लाश लेकर बैठा रहा 8 साल का भाई