1 ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, 4 की लाश अलग-अलग कमरों में फंदे पर लटकी मिली, ढाई साल की बच्ची मिली बेहोश

5 members of the same family, 4 bodies were found hanging in different rooms कर्नाटक में एक परिवार के पांच सदस्य मृत मिले, ढाई वर्षीय बच्ची बेहोश मिली

  •  
  • Publish Date - September 18, 2021 / 01:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

बेंगलुरु, 18 सितंबर (भाषा) बेंगलुरु के थिगालारापल्या इलाके में स्थित एक घर से शुक्रवार रात को पुलिस को एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव मिले जिनमें नौ माह का एक बच्चा भी शामिल है। परिवार की ढाई साल की बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पढ़ें- होटल में ठहरे युवक-युवती से मारपीट करने, रिश्वत लेने के आरोप में 3 पुलिसकर्मी निलंबित

उन्होंने बताया कि घटना का पता तब चला जब चार दिन से बाहर गए हुए परिवार के मुखिया हल्लेगेरे शंकर घर लौटे। उन्होंने परिजनों को बार-बार आवाज दी लेकिन उन्हें जवाब नहीं मिला।

पढ़ें- CGPSC 2019, बिलासपुर के पीयूष तिवारी ने हासिल की 18वीं रैंक, पहली बार में मिली सफलता

पुलिस को संदेह है कि इन सभी की मौत चार दिन पहले ही हो गई थी। उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या का कृत्य प्रतीत हो रहा है।

पढ़ें- महिला को प्रेग्नेंट होना है इतना पसंद.. 37 की उम्र में 11 बच्चे.. 12वें की तैयारी.. घर में हैं इतने बेडरुम 

अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में शंकर की पत्नी भारती (51), बेटियां सिनचाना (34), सिंधुरानी (31), बेटा मधुसागर (25) और नौ माह का पोता शामिल है। चारों वयस्क अलग-अलग कमरों में छत से लगे फंदे से लटके पाए गए जबकि नवजात बिस्तर पर मिला जिसकी मौत संभवत: भूखमरी के कारण हुई। उन्होंने बताया कि शव बुरी तरह सड़ चुके थे।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 35,662 नए केस, 37,950 लोगों ने दी कोरोना को मात, 281 की मौत 

पुलिस को वहां सिनचाना की ढाई साल की बच्ची मिली जो संभवत: खाने-पीने को कुछ नहीं मिल पाने के कारण बेहोश थी। पुलिस ने कहा कि बच्ची का जिंदा मिलना ‘चमत्कार’ ही है। उसे नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। बच्ची को होश आ गया है और चिकित्सकों के मुताबिक उसकी हालत स्थिर है।