5 lakhs for death in a cycle accident, 5 lakhs to the relatives of the deceased if they lost their lives in a bull attack

साइकिल एक्सीडेंट में मरने पर 5 लाख, सांड के हमले में जान गंवाने पर मृतक के परिजनों को मिलेंगे 5 लाख, अखिलेश यादव ने लगा दी वादों की झड़ियां

5 lakhs for death in a cycle accident, 5 lakhs to the relatives of the deceased if they lost their lives in a bull attack

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: December 28, 2021 4:23 pm IST

उन्नाव, यूपी। चुनाव से पहले ही अखिलेश यादव ने कई ऐलान किए हैं। उन्नाव के जीआईसी मैदान में सभा में अखिलेश यादव ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो कानपुर से उन्नाव तक मेट्रो चलेगी।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

उन्होंने वादा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में सांड के हमले से जिन लोगों की मौत हुई है, उन्हें 5 लाख रुपये दिए जाएंगे, वहीं, साइकिल दुर्घटनाओं में भी मरे हुए लोगों को 5 लाख रुपये मुआवजे के रूप में देंगे।

पढ़ें- सिनेमा हॉल, स्पा, जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तत्काल प्रभाव से बंद, दिल्ली में 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू

अखिलेश यादव ने कहा कि एक और भविष्यवाणी सुन लीजिए कि 2022 में समाजवादी की सरकार बनने जा रही है। उन्नाव से इंकलाब होगा और 22 में बदलाव होगा। पीयूष जैन पर छापेमारी को लेकर कहा कि बीजेपी ने अपने ही कारोबारी पर छापा मार दिया। उन्होंने कहा कि वे पुष्पराज जैन के यंहा छापा मारना चाहते थे, पीयूष जैन के यहां छापा मार दिया।

पढ़ें- दिल्ली में ‘ओमिक्रॉन’ के मामले बढ़कर 165 हुए, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा

अखिलेश यादव ने कोरोनाकाल के दौर को याद किया और कहा कि उन्नाव में गंगा किनारे कितनी लाशें बह रही थीं। यह सरकार लोगों को लकड़ी भी नहीं दे पाई। कोरोना काल में लोगों की जान गई, यह बीजेपी की नाकामी है। उन्होंने कहा कि इस सरकार से दवाई का इंतजाम भी नहीं हो पाया। कोरोना बीमारी की जिम्मेदारी किसी की थी, तो बीजेपी की थी।

पढ़ें- फिर बंद होंगे स्कूल, सिनेमाघर, ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी दुकानें! सीएम केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक

 

 
Flowers