5 लाख का इनामी डकैत गौरी यादव एनकाउंटर में ढेर, सैकड़ों राउंड चलीं गोलियां, AK-47 बरामद

5 lakh prize dacoit Gauri Yadav killed in encounter, hundreds of rounds of bullets fired

  •  
  • Publish Date - October 30, 2021 / 09:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

चित्रकूट,यूपी। कुख्यात डकैत गौरी यादव का खेल खत्म हो गया। ADG अमिताभ यश की अगुवाई में चित्रकूट में STF को बड़ी कामयाबी मिली। चित्रकूट में आज तड़के 3.30 बजे एसटीएफ की एक टीम का गौरी यादव गैंग से एनकाउंटर हुआ।

पढ़ें- छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामलों में हुई बढ़ोतरी, 12 जिलों में मिले 28 मरीज, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता 

एसटीएफ की टीम ने इस एनकाउंटर में डकैत गौरी यादव को मार गिराया। गौरी यादव पर उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की तरफ से साढ़े 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ को मौके से एके-47 समेत कई असलहे बरामद हुए हैं।

पढ़ें- Weather Alert: ​छत्तीसगढ़ में बरसेगा बदरा, 2 से 4 नवंबर तक बारिश के आसार 

ददुआ और ठोकिया के डकैत गौरी यादव बीहड़ में बाद बड़ा नाम बन चुका था। गौरी यादव काफी लंबे समय से अंडरग्राउंड चल रहा था। चार महीने पहले अचानक ही इसने चित्रकूट के जंगलों में फायरिंग कर दहशत फैला दी थी।

पढ़ें- ‘मन्नत’ से निकला आर्यन खान के लिए गाड़ियों का काफिला, रिहाई का काउंटडाउन शुरू

करीब 20 साल पहले डकैती की दुनिया में एंट्री करने वाले गौरी यादव ने 2005 में अपना अलग गैंग बनाया था। 2008 में ददुआ और कुछ दिन बाद ठोकिया के मारे जाने के बाद 2009 में गौरी यादव भी गिरफ्तार हो गया था। बाद में वह जमानत पर बाहर आ गया था।

पढ़ें- अनलॉक गाइडलाइन: विवाह समारोह, आयोजनों में 500 लोगों को मंजूरी, यहां के लिए आदेश

चित्रकूट जिले के फरार डकैत गौरी यादव के सिर पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश शासन ने इस साल जुलाई में संयुक्त रूप से साढ़े पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

पढ़ें- पूर्व विधायक रविंदर सिंह संधू का निधन, निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

गौरी यादव पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हत्या, अपहरण, फिरौती तथा सरकारी काम में बाधा डालने के लगभग 50 मामले दर्ज थे। वह चित्रकूट जिले के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव का रहने वाला था। उसकी तलाश में कई पुलिस टीमें लगी थीं।