महारष्ट्र । Several farmers commit suicide यवतमाल में बारिश से फसल को हुए नुकसान के कारण कई किसानों ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्याग्रस्त किसान के बेटा ने बताया, “बारिश की वजह से फसल खराब हो गई थी जिससे पिता निराश थे। पिताजी पर 2-3 बैंक के 10-12 लाख का कर्ज़ था। सरकार से अभी तक किसी प्रकार की सहायता नहीं दी।”
Read more : मदरसों को लेकर छिड़ी जुबानी जंग, इन 12 पहलुओं पर होगी पैनी नज़र, जानिए क्यों किया जा रहा मदरसा सर्वे
किसानों के आत्महत्या मामलें को लेकर यवतमाल के कलेक्टर ने कहा हम 13-14 सितंबर को ज़िले के 100 गांवों में किसानों के साथ रहेंगे और उनकी समस्या जानेंगे। सरकार से 540 करोड़ रुपए की नुकसान भरपाई राशि प्राप्त हुई है जिसका वितरण भी जल्द शुरू होगा। इस साल अगस्त में 48, सितंबर में 12 और अब तक कुल 205 मामले सामने आए हैं।
असम: कोयला खदान में नौ मजदूर फंसे
8 hours ago