दिल्ली के लिए डराने वाली खबर, 47 लाख लोग कोरोना के संपर्क में आ चुके हैं, लेकिन किसी में नहीं दिखे लक्षण- सीरो सर्वे

दिल्ली के लिए डराने वाली खबर, 47 लाख लोग कोरोना के संपर्क में आ चुके हैं, लेकिन किसी में नहीं दिखे लक्षण- सीरो सर्वे

  •  
  • Publish Date - July 21, 2020 / 08:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के लिए डरावनी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने दिल्ली में कराए गए सीरो सर्वे का रिजल्ट जारी कर दिया है।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 37,148 कोरोना पॉजिटिव मिले, 587 ने तोड़ा द…

इस सर्वेक्षण से मिले नतीजों से पता चला है कि दिल्ली में पिछले 6 महीनों के दौरान 23.48 प्रतिशत से ज्यादा लोग कोरोना से प्रभावित हुए हैं।

पढ़ें- कोरोना से 88 साल की मां की मौत के बाद अर्थी को कंधा देने वाले 5 बेट…

राष्ट्रीय राजधानी में 27 जून से 10 जुलाई तक चले सीरो सर्वे में 21,387 सैम्पल लिए गए थे, जिनके अध्ययन से पता चला कि ज्यादातर लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं थे।

पढ़ें- अंबाला में तैनात होंगे 5 राफेल, 29 जुलाई को IAF में हो सकते हैं शाम…

आश्चर्य की बात है कि प्रभावित होने के बावजूद इन लोगों में वायरस के संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे। 27 जून से 10 जुलाई तक चले सीरो सर्वे में 21,387 सैम्पल लिए गए थे, जिनके अध्ययन से पता चला कि ज्यादातर लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं थे।

पढ़ें- बाढ़ से असम बेहाल, लाखों लोग प्रभावित, सैकड़ों जानवरों की मौत

विशेषज्ञों के मुताबिक सीरो सर्वे के मुताबिक दिल्ली की आबादी 2 करोड़ है, तो यहां करीब 47 लाख लोग कोरोना वायरस के संपर्क में आए हो सकते हैं। लेकिन इनमें से ज्यादातर लोगों में इसके संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे हैं।