Covid cases in India today नयी दिल्ली, आठ मार्च (आठ) भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,575 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,75,883 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 46,962 रह गई।
पढ़ें- फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, राजधानी में आज हो सकती है बारिश.. 30किमी/घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 145 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 5,15,355 पर पहुंच गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है।
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,986 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 0.51 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.62 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,13,566 हो गयी है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गयी। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 179.33 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है।
पढ़ें- यूक्रेन की मदद के लिए फाइटर जेट भेजेगा पोलैंड.. अमेरिका को लड़ाकू विमान देने का प्रस्ताव रखा
उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
पढ़ें- Mahindra का शानदार ऑफर.. इन SUV पर मिल रहा 3 लाख रुपए तक का फायदा
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
3 hours ago