देश में कोरोना विस्फोट, बीते 24 घंटे में मिले 45,720 पॉजिटिव, 1,129 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 12 लाख 38 हजार के पार

देश में कोरोना विस्फोट, बीते 24 घंटे में मिले 45,720 पॉजिटिव, 1,129 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 12 लाख 38 हजार के पार

  •  
  • Publish Date - July 23, 2020 / 05:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है। बात करें बीते 24 घंटे की तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 45,720 मामले सामने आए, 1,129मौतें हुईं।

पढ़ें- भारतीय सेना में 300 पदों पर भर्ती, 97000 तक वेतन, परीक्षा देने की न…

पढ़ें- शून्य से माइनस 50 डिग्री तक तैनाती के लिए वायुसेना की तैयारी.. लद्दाख में तैनात होंगे ये विध्वंसक विमान

देश में अब #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,38,635 है जिसमें 4,26,167सक्रिय मामले, 7,82,606ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 29,861मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। 

पढ़ें- राजधानी सहित कई इलाकों में हो रही बारिश, रायपुर में…

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 22 जुलाई तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 1,50,75,369 है, जिसमें 3,50,823 सैंपलों का टेस्ट बुधवार को किया गया।