अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से 439 आतंकवादी मारे गए : सरकार

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से 439 आतंकी जहन्नुम पहुंचाए गए, 109 जवानों को मिली शहादत

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से 439 आतंकवादी मारे गए : सरकार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: February 2, 2022 4:56 pm IST

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) सरकार ने बुधवार को संसद में कहा कि 2019 में संविधान का अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में 541 आतंकी घटनाएं हुयीं और 439 आतंकवादी मारे गए वहीं इस दौरान 109 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 निरस्त करने के बाद से जम्मू-कश्मीर में 541 आतंकी घटनाएं हुयीं और 439 आतंकवादी मारे गए।

पढ़ें- अमेरिका की फेमस सिंगर ने हाथ में लिखवाया संस्कृत का ये शब्द.. बेहद गहराई है ‘शब्द’ में

राय ने कहा कि इन घटनाओं में 98 नागरिक भी मारे गए और उस समय से करीब 5.3 करोड़ रुपये की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है।

पढ़ें- स्कूल में हिजाब पहनने की जिद, वर्दी की अनदेखी ‘आतंकवादी मानसिकता’ ऐसे छात्राओं को स्कूल से बाहर करना चाहिए- मुतालिक

 

 
Flowers