43,263 new cases of corona in the country, 338 deaths, recovery rate 97.48%

देश में कोरोना के 43,263 नए केस, 338 की मौत, रिकवरी रेट 97.48%

देश में कोविड-19 के 43,263 नए मामले, संक्रमण से 338 और लोगों की मौत 43,263 new cases of corona in the country, 338 deaths, recovery rate 97.48%

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: September 9, 2021 11:22 am IST

नई दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 43,263 नए मामले सामने आने के बाद, कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,31,39,981 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3,93,614 हो गई है।

पढ़ें- टाटा AIA ने ‘गोल्डन बॉय’ के साथ की बड़ी डील, नीरज चोपड़ा को बनाया ब्रैंड एम्बेसडर

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 338 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,41,749 हो गई।

पढ़ें- स्कूल में बच्चे पढ़ेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी जानकारी

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3,93,614 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.48 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 2,358 बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश में पिछले 74 दिनों से कोविड-19 के 50 हजार से कम ही नए मामले सामने आ रहे हैं।

पढ़ें- स्विमिंग पूल में अफसर-महिला कॉन्स्टेबल की अश्लील हरकत, वीडियो वायरल होने के बाद पति ने की शिकायत

आकंड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 53,68,17,243 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 18,17,639 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 2.38 प्रतिशत है, जो पिछले 10 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी है।

पढ़ें- UPPSC Recruitment 2021, आयोग ने रद्द कर दी ये बड़ी भर्तियां.. जानिए अब क्या है अपडेट

वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.43 प्रतिशत है, जो पिछले 76 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,23,04,618 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है।

 

 
Flowers