जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव मैदान में 415 उम्मीदवार

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चुनाव मैदान में 415 उम्मीदवार

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 01:03 AM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 01:03 AM IST

जम्मू, 17 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 40 सीट पर एक अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की समय सीमा मंगलवार को समाप्त हो गई। अधिकारियों ने बताया कि नामांकन वापस लेने के बाद तीसरे चरण में कुल 415 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं।

अंतिम चरण के लिए मंगलवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था।

इस चरण में सात जिलों के मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें जम्मू क्षेत्र के उधमपुर, कठुआ, सांबा और जम्मू जिला तथा उत्तरी कश्मीर के बारामूला, बांदीपुरा और कुपवाड़ा जिले शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया, ‘‘नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि (17 सितंबर) तक कुल 449 वैध नामांकनों में से 34 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया।’’

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, ‘‘इसके साथ ही एक अक्टूबर को होने वाले तीसरे और अंतिम चरण के लिए अब केवल 415 वैध उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में बचे हैं।’’

भाषा जितेंद्र आशीष

आशीष