दिल्ली में 4.11% हेल्थ वर्कर कोरोना संक्रमित, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा- ये रिपोर्ट चिंताजनक

दिल्ली में 4.11% हेल्थ वर्कर कोरोना संक्रमित, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा- ये रिपोर्ट चिंताजनक

  •  
  • Publish Date - April 28, 2020 / 12:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना का संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है, हालात काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने आज लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और संबंधित विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम दिल्ली में कोविड 19 की वर्तमान स्थिति की निगरानी की समीक्षा की।

Read More: शराब दुकानों के खुलने को लेकर भ्रामक प्रचार कर IBC24 की छवि धूमिल करने की ​कोशिश, Fake News का खंडन करता है हमारा चैनल

दिल्ली में 4.11% हेल्थ वर्कर (13 पारामेडिक्स, 26 नर्स, 24 क्षेत्र कार्यकर्ता, 33 डॉक्टर सहित) कोविड 19 से प्रभावित हैं। यह चिंताजनक है। वर्तमान में दिल्ली में लगभग 100 हॉटस्पॉट हैं, यह संख्या कम होनी चाहिए। विशेषज्ञों के अनुसार हमें कोविड 19 से बेहतर तरीके से लड़ने के लिए दिल्ली में सील क्षेत्रों की पेरिफेरी बढ़ाने की आवश्यकता है।

Read More: राहत की खबर: जबलपुर में 4 और मरीज हुए ठीक, 9 साल का एक बच्चा भी शामिल

बता दें कि दिल्ली में अब तक कुल 3108 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 54 लोगों की मौत हो चुकी है और 877 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

Read More: प्रदेश में नए रैपिड किट से शुरू हुई कोरोना की जांच, नेता प्रतिपक्ष-विधायक समेत महापौर ने कराई जांच, सभी की आई रिपोर्ट