विधानसभा चुनावों के दौरान 41 फीसदी लोगों ने राजनीतिक रैलियों पर प्रतिबंध का समर्थन किया :सर्वेक्षण

विधानसभा चुनावों के दौरान 41 फीसदी लोगों ने राजनीतिक रैलियों पर प्रतिबंध का समर्थन किया :सर्वेक्षण

  •  
  • Publish Date - January 9, 2022 / 04:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नई दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) पांच राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने के एक दिन बाद एक सर्वेक्षण में दावा किया गया कि 41 फीसदी लोग सभी राजनीतिक रैलियों पर प्रतिबंध का समर्थन करते हैं।

पढ़ें- Omicron New Variant: ओमिक्रॉन के बाद अब यहां मिला कोरोना का ‘डेल्टाक्रॉन’ वैरिएंट, ओमिक्रॉन-डेल्टा का मिक्स रूप

चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद किए गए सर्वेक्षण के अनुसार 31 फीसदी लोगों ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में चुनाव स्थगित किये जाने की वकालत की।

पढ़ें- 2 खिलाड़ी निकले कोरोना संक्रमित, इंग्लैंड की टीम इंडिया ओपन बैडमिंटन से हटी

आयोग ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण शनिवार को अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पांच राज्यों में रैलियों, रोडशो और नुक्कड़ सभाओं पर 15 जनवरी तक रोक लगा दी और कड़े सुरक्षा दिशानिर्देश जारी किए।

पढ़ें- भाजपा सांसद वरुण गांधी भी कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

डिजिटल मंच ‘लोकलसर्किल्स’ द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में 24 फीसदी लोगों ने कहा कि सभी राजनीतिक रैलियों में भले ही कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन कराया जाए, लेकिन उन्हें जारी रखा जाए।

पढ़ें- Trains Cancelled Today: रेलवे ने रद्द कर दीं 981 ट्रेनें, सफर में जाने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले चार फीसदी लोगों ने कहा कि चुनावों के कारण कोविड के फैलने का खतरा कम है इसलिए किसी तरह की कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है। सर्वेक्षण में देश के 309 जिलों के 11,000 लोगों ने हिस्सा लिया जिनमें 4172 व्यक्ति उन पांच राज्यों के जिलों से थे जहां चुनाव होने वाले हैं। यह जानकारी मंच ने एक बयान जारी कर दी। सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वालों में 68 फीसदी पुरुष और 32 फीसदी महिलाएं थीं।