Train Cancelled List |

Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. दिवाली से ठीक पहले रेलवे ने रद्द की कई गाड़ियां, सफर पर निकलने से पहले देख लें लिस्ट

Train Cancelled List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. दिवाली से ठीक पहले रेलवे ने रद्द की कई गाड़ियां, सफर पर निकलने से पहले देख लें लिस्ट

Edited By :   Modified Date:  October 29, 2024 / 07:30 PM IST, Published Date : October 29, 2024/7:30 pm IST

Train Cancelled List: त्योहारी सीजन शुरू होने के बाद भी ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है।  बता दें कि रेलवे इन दिनों किसी न किसी कारणों से ट्रेनों को रद्द कर रही है तो वहीं, कुछ ट्रेनों का परिचालन देरी से कर रही है। ऐसे में रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच रेलवे ने भरे दिवाली त्योहार के बीच 4 ट्रेन रद्द कर दी है। वहीं, 6 ट्रेनों का रूट बदल दिया है। साथ ही चार ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है।

Read More: Xiaomi 15 Price: धनतेरस पर Xiaomi ने किया बड़ा धमाका… दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया दुनिया का सबसे ताकतवर एंड्रॉइड फोन 

ये ट्रेन 29 नवंबर से लेकर 13 जनवरी तक रद्द रहेंगी। जबकि 6 रेलगाड़ियों के रूट में परिवर्तन किया गया है। वहीं 4 ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। दरअसल, उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य चल रहा है। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। ऐसे में अगर आप भी यात्रा पर जाने वाले हैं तो एक बार लिस्ट जरूर देख लें…

रद्द रहने वाली ट्रेनों की सूची

  1. गाड़ी संख्या 04703, बठिंडा-जयपुर ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 04704, जयपुर-बठिंडा ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  3. गाड़ी संख्या 09639, मदार-रेवाड़ी ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  4. गाड़ी संख्या 09640, रेवाड़ी-मदार ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  5. गाड़ी नंबर 15013, जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  6. गाड़ी नंबर 15014, काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन 28 नवंबर से 12 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

  1. गाड़ी संख्या 20487, बाड़मेर-दिल्ली ट्रेन 28 नवंबर से 9 जनवरी तक (13 ट्रिप) बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  2. गाड़ी संख्या 20488, दिल्ली-बाड़मेर ट्रेन 28 नवंबर से 10 जनवरी तक (13 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी, और परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  3. गाड़ी संख्या 22995, दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी, और परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  4. गाड़ी संख्या 22996, जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी, और परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  5. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी, और परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
  6. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन 28 नवंबर से 12 जनवरी तक (46 ट्रिप) काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी, और परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Read More: Bigg Boss 18 Naira Banerjee: घर से बेघर होते ही नायरा बनर्जी ने खोली घरवालों की पोल! ईशा-अविनाश के रिश्ते को लेकर भी किया बड़ा खुलासा 

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें

  1. गाड़ी संख्या 14715, हिसार-जयपुर ट्रेन 18 नवंबर से 12 जनवरी तक (56 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेल सेवा खातीपुरा तक संचालित होगी। यह ट्रेन खातीपुरा-जयपुर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 14734, जयपुर-बठिंडा ट्रेन 19 नवंबर से 13 जनवरी तक (56 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात यह रेल सेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी
  3. गाड़ी संख्या 14733, बठिंडा-जयपुर 28 नवंबर से 12 जनवरी तक (46 ट्रिप) बठिंडा से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  4. गाड़ी संख्या 14716, जयपुर-हिसार ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात यह रेल सेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो