नई दिल्ली । पिछले 3-4 दिनों से हरालूर झील में भारी संख्या में मछली मर रही है। अभी जो रिपोर्ट निकल कर सामने आई है। उसके मुताबिक बीते तीन से चार दिनों में चार टन मछलियां मर चुकी है। मछलियां झील में बहने वाले जहरीले सीवेज के पानी के कारण तैरती मिलीं।
Read more : दर्दनाक हादसा..! पलक झपकते ही चली गयी 4 लोगों की जान, 30 से ज्यादा लोग घायल
झील के स्वयंसेवक अमरदीप अडिगा ने कहा जहरीले सीवेज पानी के कारण पिछले 3-4 दिनों में 3-4 टन मछलियां मर गई । बारिश का पानी अच्छे ठहर नहीं पा रहा है।नाली नेटवर्क सीवेज ले जाता है और यह पानी झीलों में बह जाता है। सीवेज के प्रवेश के साथ, झीलों में झाग बनता है और ऑक्सीजन की कमी के कारण मछलियां मर जाती हैं। “दुर्भाग्य से, जिस नाले में बारिश का पानी होना चाहिए, वह जहरीला सीवेज पानी ले जा रहा है, जिसके कारण ये घटना हो रही है।
अजमेर में सालाना ‘उर्स’ से पहले दरगाह के पास से…
20 mins ago