कुलगाम में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया, ऑपरेशन अब भी जारी

कुलगाम में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया, ऑपरेशन अब भी जारी

  •  
  • Publish Date - April 27, 2020 / 03:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

जम्मू-कश्मीर। कुलगाम के गुड्डर इलाके में भारतीय सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, पुलिस और आतंकवादियों के कर्मियों के बीच मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए हैं। इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है।

पढ़ें- होमगार्ड को सरेराह उठक-बैठक कराने वाले अफसर का प्रमोशन

पढ़ें- पीएम मोदी की वीडियो कांफ्रेसिंग में शामिल होंगे मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ के मुख्…

रविवार को यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के गस्ती दल पर फायरिंग की। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आतंकवादियों को घेर लिया। दोनों ओर से काफी देर से फायरिंग चल रही है। 4 आतंकवादी मारे जा चुके हैं और बाकियों की तलाश की जा रही है।

पढ़ें- लॉकडाउन में बीच सड़क पर बाइक सवारों से वसूली करते नजर आई पुलिस, RJD…

बता दें कि घाटी में लॉकडाउन में अब तक 23 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। शुक्रवार को ही अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी कि साल 2020 में अब तक सुरक्षाबलों ने 50 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है।