मुंबई: building collapsed: मुंबई में एक चार मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। घटना कुर्ला के नेहरू नाइक नगर सोसाइटी में रात तकरीबन 11.30 बजे की है। स्थानीय लोगों के अनुसार इमारत के मलबे में तकरीबन 20 से 22 लोगों के फंसे होने की जानकारी दी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
बीएमसी आपदा विभाग के मुताबिक, अभी तक करीब 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। जबकि अन्य 10 लोगों का अब भी उसमें फंसे होने की आशंका बताई जा रही है, और उन्होंने बताया कि घायलों को घाटकोपर तथा सायन के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और अन्य लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: मॉल में मिसाइल अटैक, 16 की मौत, 59 से ज्यादा घायल, मची अफरातफरी
building collapsed:अधिकारी ने बताया कि कुर्ला की नाइक नगर सोसायटी में स्थित आवासीय इमारत की एक ‘विंग’ सोमवार देर रात ढह गई, उसके नजदीक स्थित दूसरी ‘विंग’ के गिरने की आशंका भी बनी हुई है।
दमकल विभाग के साथ एनडीआरएफ की टीम भी बचावकार्य में जुटी है। रात में बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलने के बाद मंत्री आदित्य ठाकरे ने मौके पर पहुंचकर बचावकार्य का जायजा लिया। आदित्य ठाकरे ने बताया कि बिल्डिंग को नोटिस दी गई थी, बावजूद इसके कुछ लोग उसमें रह रहे थे।
building collapsed:बता दें कि हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में भी कुछ ऐसी ही घटना घटी थी। एक चार मंजिला इमारत के ढह जाने से वहां काम कर रहे दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि कुछ जख्मी हो गए थे। बता दें कि तीन मंजिला इमारत के जीर्णोंद्धार का काम चल रहा था उसी दौरान यह ढह गया।
PM Modi Visit: आज से 21 नवंबर तक इन तीन…
1 hour ago