ट्रक से टक्कर के बाद बोलेरो के उड़े परखच्चे, माता के दर्शन कर लौट रहे एक ही परिवार के चार की मौत, 5 घायल

माता के दर्शन कर लौट रहे एक ही परिवार के चार की मौत! 4 Person of A Family Dies in a Major Road Accident today

  •  
  • Publish Date - October 18, 2021 / 07:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST
Alwar Road Accident

Alwar Road Accident

बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। हादसे से घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

Read More: तड़…तड़…तड़… KTU की छात्रा ने NSUI कार्यकर्ता पर की थप्पड़ों की बारिश, जानिए क्या है मामला?

मिली जानकारी के अनुसार घटना सिणधरी थाना क्षेत्र की है, जहां मेगा हाईवे पर भूका भगतसिंह गांव के पास एक ट्रक और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गई। ये भिड़ंत इतनी तेज थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार 4 लोग मौके पर ही दम तोड़ चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से 5 अन्य घायलों को सिणधरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार जारी है।

Read More: जब लोगों ने रावण की ही कर दी पिटाई, आनन फानन में ले जाया गया अस्पताल, जानिए पूरा मामला

बताया गया कि ये सभी लोग एक ही परिवार के हैं और गुजरात के डीसा के रहने वाले हैं। ये सभी लोग जसोल में माता रानी भटियाणी मंदिर के दर्शन कर वापस गुजरात डीसा लौट रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने इनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

Read More: बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, यहां मिल रही है नौकरी, 10वी पास भी कर सकते हैं आवेदन