हैदराबाद : तेलंगाना के कामरेड्डी जिले में सोमवार को सरकारी सड़क परिवहन निगम की एक बस की एक कार से आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा जख्मी हो गया।
Read more : आय से अधिक संपत्ति के मामले में कांग्रेस नेता को तीन साल कैद और 3 लाख जुर्माना, CBI अदालत ने सुनाया फैसला
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे मछरेड्डी मंडल में हुई। उन्होंने बताया कि दो महिलाओं और एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Read more : युवक ने 2.6 लाख रुपए की बाइक, 1-1 रुपए के सिक्के में किया भुगतान, गिनने में शोरूम वालों को लग गए 10 घंटे
उन्होंने बताया कि एक अन्य बच्चा दुर्घटना में जख्मी हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।