नासिक : Road Accident In Nashik : महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने इस मामले की जानकारी के देते हुए बताया कि, नासिक जिले में एक राजमार्ग पर ट्रक का टायर फटने के बाद ट्रक एक कार से टकरा गया जिससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गई और दो यात्री घायल हो गए। दुर्घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे मुंबई-आगरा राजमार्ग पर अदगांव के पास हुई।
Road Accident In Nashik : पुलिस अधिकारी ने बताया कि, नासिक से ओजार की ओर जा रहे ट्रक का टायर फट गया और वह विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टकरा गया। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में कार सवार रहमान सुलेमान तंबोली (48), उनके रिश्तेदार अरबाज चंदूभाई तंबोली (21), सीज्जू पठान (40) और अक्षय जाधव (24) की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : BRS को करारा झटका! एक और विधायक ने छोड़ी पार्टी, अब तक 9 MLA कांग्रेस में शामिल
Road Accident In Nashik : उन्होंने बताया कि ये लोग सताना शहर से नासिक जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि टक्कर से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अग्निशमन दल ने क्षतिग्रस्त कार को काटकर शव निकाले। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक बापू अहिरे (51) और सचिन म्हस्के (45) घायल हो गए, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अदगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।