Road Accident In Haveri : भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, दो कारों के बीच हुई जोरदार टक्कर

Road Accident In Haveri : कर्नाटका के हावेरी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - December 25, 2024 / 05:34 PM IST,
    Updated On - December 25, 2024 / 05:34 PM IST

बेंगलुरु : Road Accident In Haveri : कर्नाटका के हावेरी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद हर तरफ चीख-पुकार मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा तदास पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ, जहां दो कारों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक कार ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर पार कर दूसरी कार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारों के बुरी तरह से चकनाचूर हो गए।

यह भी पढ़ें : ‘महतारी मॉडल’.. चुनाव से पहले ही महिलाओं से भराया जा रहा सम्मान योजना का फॉर्म, देखें Video..

कैसे हुआ हादसा

Road Accident In Haveri : हावेरी के अतिरिक्त एसपी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि, इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि एक कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर पार कर दूसरी कार से टकरा गई। हादसे में दोनों कारों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। हादसे के बाद पुलिस और राहत टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp