4 dead bodies recovered from the house : (बर्दवान) पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के औद्योगिक नगर दुर्गापुर में रविवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक़ एक शख्स की लाश पंखे पर लटकती हालत में बरामद की गई हैं जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चों के शव दुसरे कमरे से बरामद किया गया है। आशंका जताई जा रही हैं की शख्स ने पहले अपने बच्चों और पत्नी को जहर देकर मार दिया और फिर ख़ुदकुशी कर ली।
यहाँ जेल में बंद कैदी को मॉल घुमाने ले गई थी पुलिस, 1 सब-इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी फौरन सस्पेंड
4 dead bodies recovered from the house : कमरे से जिन लोगों की लाश बरामद की गई हैं उनमें अमित मंडल (37), उनकी पत्नी रूपा मंडल (33), उनके बेटे निमित मंडल (7) और बेटी (1।5 साल) शामिल हैं। जांच-पड़ताल के दौरान मौके से अमित मंडल के मायके वालों को जिम्मेदार ठहराने वाला वाट्सऐप मैसज वाला एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस ने व्हाट्सऐप मैसेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मृतका रूपा के परिवार ने इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए अमित मंडल के परिवार पर ह्त्या का आरोप लगाया हैं।