मध्यप्रदेश के बाद अब इस राज्य में कांग्रेस को लगा झटका, राज्यसभा चुनाव से पहले 4 विधायकों ने दिया इस्तीफा

मध्यप्रदेश के बाद अब इस राज्य में कांग्रेस को लगा झटका, राज्यसभा चुनाव से पहले 4 विधायकों ने दिया इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - March 15, 2020 / 09:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में मचा सियासी बवाल अभी थमा नहीं कि एक और राज्य में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात के 4 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ ​है कि किन विधायकों ने इस्तीफा दिया है। विधायकों के नाम का अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

Read More: सिंधिया समर्थक विधायकों के भोपाल आने पर सस्पेंस बरकरार, फ्लोर टेस्ट के दौरान विधानसभा में रह सकते हैं अनुपस्थित

मिली जानकारी के अनुसार गुजरात में विपक्ष बैठी कांग्रेस के 4 विधायकों ने रविवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अभी राज्यपाल ने इस्तीफा मंजूर नहीं किया है, इस्तीफा मंजूर मंजूर होने के बाद ही विधायकों के नाम का ऐलान किया जाएगा।

Read More: धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री सतना रवाना, कहा- बीजेपी ने निजी स्वार्थ के चलते बनाया मध्यप्रदेश में 

वहीं, अगर सूत्रों की बात मानें तो जेवी काकडिया और सोमाभाई पटेल का नाम सामने आ रहा है। इन दोनों विधायकों की कांग्रेस से विदाई के कयास लंबे समय से लगाए जा रह थे। वहीं, दोनों विधायक बीते कुद दिनों से गायब हैं और उनका मोबइल भी बंद आ रहा है। इसके अलावा मंगल गावित और प्रद्युमन सिंह जाडेवा के भी इस्तीफे का कयास जोरों पर है। माना जा रहा है कि ये दोनों भी लंबे समय से पार्टी नेताओं से नाराज चल रहे थे।

Read More: कोरोना वायरस के खिलाफ मोदी सरकार विश्व में सबसे तेज, विकसित देशों के मुकाबले सटीक रणनीति पर किया काम, दक्षेस देशों ने की मुक्त कंठ से प्रशंसा

बता दें कि मध्य प्रदेश की सियासी उठापटक के बीच राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने गुजरात में एहतियातन कदम उठाने शुरू किए थे। शनिवार को कांग्रेस ने गुजरात के अपने 14 विधायकों को जयपुर शिफ्ट किया था। गुजरात के ये विधायक जयपुर के पांच सितारा होटल शिव विलास में रुके हैं।

Read More: सरकार बचाने नहीं कोरोना से बचाव के लिए बुलाई है कैबिनेट बैठक, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- सरकार कायम है