नई दिल्ली। राजस्थान में बुधवार को COVID19 के 35 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 1 की मौत हुई है। अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3193 हो गई है।
पढ़ें- अवंतीपोरा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 1 दहशतगर्द ढेर, ऑ…
राजस्थान में आज #COVID19 के 35 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 1 की मौत हुई है। अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3193 हो गई है और कुल 90 मौतें हुई हैं। राज्य में अब तक 1536 लोग ठीक हो चुके हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/iou06Ens3V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2020
पढ़ें- 70 फीसदी महंगी शराब लेकर हम केजरीवाल की मदद करने आए हैं, शराब के लिए लाइन में…
यहां अब तक 90 लोगों ने दम तोड़ा है। राज्य में अब तक 1536 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें- कोरोना वॉरियर्स का घर लौटने पर पड़ोसियों ने किया भव्य स्वागत, भावुक…
देशभर की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 49,440 हो गई है (इसमें 35,588 सक्रिय मामले, 1,695 मौतें, 14,153 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं।