नई दिल्ली: Total New covid Cases Reported कोरोना का संक्रमण एक बार फिर देशभर में तेजी से पांव पसारने लगा है। हालात को देखते हुए कई राज्यों में पाबंदी लगा दी गई है। फिलहाल वैक्सीन को बचाव का असली हथियार माना जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने तेजी पकड़ ली है।
33,564 New Cases Reported मिली जानकारी के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33 हजार 564 नए केस मिले हैं, जिसमें से नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 125 नए मरीज शामिल है। इसके बाद देश में ओमिक्रॉन मरीजों के कुल की संख्या 1728 हो गई है।
बता दें कि भारत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,52,606 हो गई है, जिनका उपचार जारी है। जबकि देशभर में अब तक 3,42,85,613 लोग संक्रमित हो चुके हैं।