दिल्ली में फूटा कोरोना बम, मिले कोरोना के 331 नए मरीज, आज रात से नाइट कर्फ्यू

दिल्ली में फूटा कोरेाना बम, मिले कोरोना के 331 नए मरीज, आज रात से नाइट कर्फ्यू! 331 new cases of corona virus infection in Delhi

  •  
  • Publish Date - December 27, 2021 / 04:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नयी दिल्ली: 331 new cases of corona virus दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 331 नए मामले सामने आए, जो कि नौ जून के बाद से अब तक सामने आए दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है। पिछले 24 घंटे में महामारी से एक मरीज की मौत हो गई और संक्रमण की दर 0.68 प्रतिशत दर्ज की गई।

Read More: एक्ट्रेस ईशा गुप्ता की इस बोल्ड तस्वीर ने सोशल मीडिया में फिर मचाई सनसनी, बेहद छोटी ड्रेस पहन अंधेरे में कराया फोटोशूट

331 new cases of corona virus दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई। राज्य में कोविड-19 से अब तक कुल 25,106 मरीज दम तोड़ चुके हैं। इस साल नौ जून को 337 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.46 दर्ज की गई थी। उस दिन महामारी से 36 मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 14,43,683 मामले सामने आ चुके हैं और 14.17 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते आज से नाइट कर्फ़्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है। दिल्ली में आज से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ़्यू रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट रहेगी।

Read More: इस स्टार क्रिकेटर ने अचानक ले लिया संन्यास, IPL में इन टीमों का रहे हिस्सा, फैंस में मायूसी 

  • भोजन, फल-सब्जियां, डेयरी-दूध उत्पाद, दवा जैसी आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए पड़ोस की दुकान तक पैदल जाने की अनुमति
  • हवाईअड्डों/रेलवे स्टेशनों/आईएसबीटी से आने/जाने के लिए वैलिड टिकट दिखाने पर यात्रा करने की अनुमति
  • वैलिड आईडी कार्ड दिखाने पर प्रिंट और टीवी पत्रकार को छूट रहेगी
  • ई-कॉमर्स के माध्यम से खाद्य पदार्थ, फार्मा, चिकित्सा उपकरणों सहित आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी की जा सकेगी
  • दुकानें, खाद्य पदार्थ, किराने का सामान, फल-सब्जियां, डेयरी-दूध बूथ, मांस-मछली, पशु चारा, फार्मास्यूटिकल्स, दवाएं पर भी छूट रहेगी
  • वैलिड पहचान पत्र और रजिस्ट्रेशन फार्म (हार्ड कॉपी या सॉफ्ट कॉपी) दिखाने पर COVID-19 टीकाकरण के लिए जा रहे हो लोगों को छूट

Read More: हरियाणा में कैबिनेट का विस्तार कल, इन विधायकों को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह