भारत के इस राज्य में पिछले 24 घंटे में 3000 से अधिक नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 40 की मौत

भारत के इस राज्य में पिछले 24 घंटे में 3000 से अधिक नए मरीजों की पुष्टि! 3,297 new corona virus cases reported in Kerala

  •  
  • Publish Date - December 18, 2021 / 07:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

तिरुवनंतपुरम: 3297 new corona virus cases केरल में शनिवार को कोरोना वायरस के 3,297 नए मरीज मिले हैं तथा 43 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई है। राज्य में इस महामारी के कुल मामले 52,02,765 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 44,407 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 52,570 नमूनों की जांच की गयी है तथा पांच स्थानीय स्वशासन निकायों के छह वार्डों में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 फीसद से ऊपर है।

Read More: वार्डन ने चार छात्राओं के साथ मिलकर पॉलिटेक्निक छात्रा का बनाया अश्लील वीडियो, बाथरूम में नहाते वक्त की शूटिंग

3297 new corona virus cases विभाग के अनुसार 3609 और मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 51,37,619 पहुंच गई है। विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘फिलहाल राज्य में 31,901 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जिनमें महज़ 8.2 फीसदी अस्पतालों में भर्ती हैं। ’’

Read More: Gold Price Today: 7439 रुपये सस्ता मिल रहा है सोना.. गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 708 मामले तिरुवनंतपुरम जिले में मिले हैं। इसके बाद एर्नाकुलम जिले में 437 और कोझिकोड में 378 मामले मिले हैं। विभाग ने विज्ञप्ति में बताया कि आज हुई 43 मौतों के अलावा, केंद्र के नए दिशा निर्देशों एवं उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के आधार मिली अपीलों के बाद 175 मौतों को कोविड के कारण हुई मृत्यु माना गया है। जो लोग आज संक्रमित पाये गये हैं उनमें 19 बाहर से राज्य में आये हैं।

Read More: PhonePe, Google Pay का ज्यादा करते हैं इस्तेमाल, तो इन बातों का हमेशा रखें ख्याल.. वरना पड़ेगा जेब पर भारी