Layoff of Employees News: 300 कर्मचारी एक झटके में बेरोजगार.. इस संस्था ने दिखाया बाहर का रास्ता, नहीं हो पाए नियमित..

Layoff of Employees News: 300 कर्मचारी एक झटके में बेरोजगार.. इस संस्था ने दिखाया बाहर का रास्ता, 15 साल पहले हुई थी ज्वाइनिंग

  •  
  • Publish Date - July 20, 2024 / 05:53 PM IST,
    Updated On - July 20, 2024 / 05:53 PM IST

300 contract workers were not regularized: नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की एयर इंडिया अपने 300 गैर-उड़ान कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू करने की संभावना नहीं रखती है, क्योंकि यह कर्मचारी एयर इंडिया-विस्तारा विलय के दौरान जगह नहीं बना पाएं। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एयर इंडिया के फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत 300 गैर-उड़ान कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट के रिन्यू होने की कोई संभावना नहीं है।

contract employee regularization news latest

Chhattisgarh Fraud Cases: ठगी के वारदात से थर्राया छत्तीसगढ़.. सोलर प्लांट के नाम पर 11 तो शेयर मार्केट में मुनाफे का दावा कर ठगे 18 लाख रुपये

ये कर्मचारी एयर इंडिया के अलग अलग डिपार्टमेंट में 10 से 15 सालों से काम कर रहे हैं और उनके रोजगार कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू किया जा रहा था लेकिन पीटीआई की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि “क्योंकि उन्हें फिटमेंट एक्सरसाइज के दौरान कोई भूमिका नहीं सौंपी गई है, जो अब लगभग पूरा हो चुका है, इसलिए उनके कॉन्ट्रैक्ट के रिन्यू होने की संभावना नहीं है।” एफटीसी (FTC) कर्मचारियों की संख्या, जिनके कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं हो सकता है, उन कर्मचारियों की संख्या लगभग 300 है।

परमानेंट ग्राउंड स्टाफ के लिए चालू करी ये स्कीम

300 contract workers were not regularized: 17 जुलाई को एयर इंडिया ने अपने परमानेंट ग्राउंड स्टाफ के लिए वॉलयूएंट्री रिटायरमेंट स्कीम (वीआरएस) की घोषणा की थी। ग्राउंड स्टाफ को भेजे मेसेज में एयर इंडिया ने कहा: “हम एयर इंडिया में कम से कम पांच साल की निरंतर सेवा वाले कर्मचारियों के लिए वॉलयूएंट्री रिटायरमेंट स्कीम (वीआरएस) और पांच साल से कम निरंतर सेवा वाले कर्मचारियों के लिए वॉलयूएंट्री सेपरेशन स्कीम (वीएसएस) की घोषणा कर रहे हैं।”

कॉन्ट्रैक्ट पर होने के कारण, ये कर्मचारी वीआरएस या वीएसएस जैसी योजनाओं के हकदार नहीं हैं, जिनकी घोषणा एयर इंडिया ने अपने स्थायी कर्मचारियों के लिए की थी, और इसलिए उन्हें स्थायी कर्मचारियों के विपरीत ऐसे प्रस्ताव नहीं मिलेंगे, जिन्हें फिटमेंट एक्सरसाइज के बाद भी कोई पद नहीं मिला।”

Airtel New Booster Plan: एयरटेल यूजर्स की मौज… कंपनी ने पेश किया 3 नया 5G डेटा बूस्टर प्लान, 51 रुपए से उठा सकेंगे लाभ

दोनों एयरलाइन में कुल मिलाकर 23000 कर्मचारी

एयरलाइन के विलय होने से पहले दोनों एयरलाइनों के कर्मचारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों के मूल्यांकन से जुड़ी फिटमेंट एक्सरसाइज पिछले कुछ महीनों से चल रही है। इसमें किसी व्यक्ति के पिछले अनुभव, प्रदर्शन और अन्य कारकों को ध्यान में रखा जाता है। दोनों पूर्ण-सेवा वाहकों एयर इंडिया और विस्तारा में कुल मिलाकर 23,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp